उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिला बिजनौर में चुनावी दौरे के लिए पहुंचे, बिजनौर पुलिस लाइन में सीएम का हेलीकॉप्टर उतरा, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भाजपा पदाधिकारियों द्वारा फूल देकर स्वागत किया गया, उसके बाद सीएम योगी जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे, मुख्यमंत्री ने जिला अस्पताल में कोविड वार्ड का भी निरीक्षण किया और मरीजों के रख रखाव और साफ सफाई का भी जायजा लिया, साथ ही डॉक्टर्स से बातचीत भी की, सीएम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण करते हुए ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह सहित आलाधिकारी और भाजपा पदाधिकारी भी साथ रहे, उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काकरान वाटिका पहुंचे जहां उन्होंने प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में शामिल होकर सभी मतदाताओ से संवाद किया इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाश वाल्मीकि, जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह, बिजनौर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याषी सूची चौधरी सहित भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।