![](https://i0.wp.com/www.bandhansamachar.com/wp-content/uploads/2022/01/Capture-76.png?fit=1024%2C542&ssl=1)
धामपुर भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार राणा ने बास मंडी वार्ड नं 4 में जनसम्पर्क अभियान चलाया, स्थानीय निवासी सतीश अरोड़ा के परिवार द्वारा भाजपा प्रत्याषी का शॉल ओढ़ाकर और बुके देकर स्वागत किया, साथ ही सुनील प्रजापति के परिवार द्वारा टीका कर, पटका पहनाकर और मिठाई खिलाकर भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार राणा का स्वागत किया गया, डॉ जसवंत सिंह के आवास पर भाजपा प्रत्याशी का स्वागत किया गया, नामित सभासद राकेश चौधरी के आवास पर पहुंचने पर उनके परिवार द्वारा पटका पहनाकर और टीका कर और मिठाई खिलाकर अशोक कुमार राणा का स्वागत किया गया साथ ही नगरपालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता का भी पटकार पहनाकर स्वागत किया, इस दौरान भाजपा जिला मंत्री पुरुषोत्तम अग्रवाल भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिनेश सैनी, मंडल अध्यक्ष राघव शरण गोयल, मंडल उपाध्यक्ष सतमीत सिंह मनी, उदित जैन, राजू रस्तौगी, विधानसभा मीडिया प्रभारी आकाष जोशी , गौरव पोसवाल, आदि लोग मौजूद रहे, जनसम्पर्क अभियान अक्षय चौहन, प्रमोद कुमार, संजय अग्रवाल, श्याम बाबू अग्रवाल, विशम्भर सिंह, पंकज चौहान, अनिल कुमार, जयपाल सिंह, आदि लोगों के घर पर डोर टू डोर जाकर किया गया।