कोविड 19 के विशेष टीकाकरण अभियान के अंतर्गत धामपुर के ग्राम पंचात नींदडू खास, मानपुर शिवपुरी , सलाराबाद, ठाठ जट आदि में टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण एडीओ पंचायत अनिल कुमार, दीनदयाल तथा देवस्वरूप आदि के द्वारा संयुक्त रूप् से किया गया, 18 से उपर और 15 से उपर वाले बच्चों के टीकाकरण और बूस्टर डोज की जानकारी केंद्रों पर उपस्थित पंचायत सहायकों से ली गई, पहली डोज से छूटे व्यक्तियों को चिन्हित कर टीकाकरण पूर्ण करने के निर्देश दिये गये, 15 से 18 साल वाले बच्चों के भी शत प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण करने के लिए निर्देश दिये, इस दौरान ग्राम पंचायत सचिव दिव्यांशु चौहान, पंचायत सहायत नेहा व जफर, पूजा रानी आंगनबाड़ी कार्यकत्रिया और आशाएं मौजूद रही