नगीना नगर पालिका परिषद द्वारा 73 वा गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया , कोरोना काल को देखते हुए सादगी से गणतंत्र दिवस मनाया गया, नगरपालिका में ध्वजारोहण किया गया, ध्वजारोहण पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय शेख खलीलुर रहमान के पुत्र शिराज और खाद निरीक्षक धीरज राय वर्मा ने किया, इस दौरान प्रधान लिपिक मदन पाल सिंह, सभासद गोपाल शर्मा, सुशील कुमार, नफीस अहमद व नगर पालिका स्टाफ मौजूद रहा, वहीँ दूसरी ओर नगीना में गांधीजी की प्रतिमा पर पूर्व नगरपालिका चेयरमैन पुत्र शिराज और एसडीएम शैलेंद्र कुमार ने सहकर्मियों के साथ माल्यार्पण किया और शहीदों याद किया।