
धामपुर के विष्नोई क्लीनिक में 73 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्व0 डॉ के0के0विश्नोई की द्वितीय पुण्य स्मृति के अवसर पर डॉ के0 के0 विश्नोई मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान मे डॉ प्रीति विश्नोई द्वारा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें निर्मल आश्रम आई रिसर्च इन्स्टीट्यूट ऋषिकेश के कुशल डॉक्टर्स की टीम ने रोगियों की आंखों की जांच की, जिसमें डॉ संजय बड़थ्वाल, मुकेश रमोला एवं बबलू कुमार आदि मौजूद रहे, शिविर का उद्घाटन धामपुर क्षेत्रीय विधायक अशोक राणा पत्नी ज्योति राणा ने किया, शिविर में लगभग 150 मरीजों की आखों का परीक्षण किया गया जिसमें से लगभग 50 मरीजों को मोतियाबिंद के निःशुल्क आपरेशन हेतु चयन करके इन्स्टीट्यूट द्वारा अपने साथ ऋषिकेश ले जाया गया, साथ ही इनरव्हील क्लब धामपुर ब्लॉसम की सदस्यों ने राश्ट्रगान गाकर गणतंत्र दिवस मनाया, और ज्योति राणा ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई भी दी, कार्यक्रम की सफलता में डॉ सविता सिंह, डॉ श्वेता गोयल, डॉ एकता विश्नोई, गिरीश नन्दिनी विश्नोई, डॉ प्रियंका ग्रोवर, डॉ लक्ष्य विश्नोई, ज्योति ग्रोवर, सरिता अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, प्रियंका सीनियर सेकेंडरी स्कूल की निदेशक अदिति सिंह, पंखुडी अग्रवाल, वीरेन्द्र चौतन्य, भूपेन्दर सिंह आदि का विशेष योगदान रहा|