देशभर में 73 वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से परंपरागत तरीके से मनाया जा रहा है जिसके तहत नूरपुर में पश्चिम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के कार्यालय पर नगर अध्यक्ष सरदार रविंद्र सिंह, महामंत्री संदीप जोशी, भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर सीपी सिंह, नगर पालिका परिषद कार्यालय पर सरदार रविंद्र सिंह अमन, संजीव जोशी, रामकृष्ण नगर कॉलोनी पर संदीप जोशी ने ध्वजारोहण किया, इस अवसर पर देश भक्ति से ओतप्रोत नारे लगाकर देश के अमर शहीदों को याद किया गया एवं मिष्ठान वितरण किया गया इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र जोशी चौधरी, अजीत सिंह, शाहनवाज मलिक, गुरनाम सिंह, विपिन शर्मा, जावेद कुरेशी, तस्लीम अहमद, मुकुल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।