
नूरपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सी० पी० सिंह लगातार क्षेत्र में जन संपर्क कर रहे है, गणतंत्र दिवस के मौके सर्वप्रथम नूरपुर डायमंड सिटी में स्थित आपने चुनाव कार्यालय पर ध्वजा रोहण किया गया, तत्पश्चात सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक के माध्यम से लोगो से सीधे संवाद किया, लोगो द्वारा फेसबुक पर सी० पी० सिंह की वीडियो संवाद को काफी समर्थन मिला, गणतंत्र दिवस पर सी० पी० सिंह ने ग्राम रोशनपुर जागीर, हंसुपुरा, फैजपुर, बेढ़ा सादपुर, झिरन, फतेहाबाद का तूफानी दौरा किया, भाजपा प्रत्याशी का फूलो की वर्षा, मालाओ व पगड़ी पहना कर स्वागत किया गया, ब्राम्हण, सिख, बाल्मीकि, सैनी, हरिजन व ठाकुर सभी समुदाय से भाजपा प्रत्याशी को जमकर समर्थन मिला, इस दौरान पुष्पेंद्र शेखावत, राघव प्रताप सिंह, सुन्दर राणा, विनोद चौहान, कविश राणा, रवि चौधरी, भूपेंद्र बॉबी, दिनेश सैनी, सुभाष चौहान, सर्वेश शर्मा, प्रणय मनु गुप्ता, प्रवेंद्र कुमार सहित समर्थक मौजूद रहे|
वहीं डॉ० पल्लवी सिंह ने ग्राम निचलपुर, मंझौली, खिडका, भगवानपुर रैनी, अमीनाबाद व मलकपुर में जन संपर्क किया, डॉ० पल्लवी सिंह को सभी समुदाय और महिलाओं का भरपूर सहयोग व समर्थन प्राप्त हुआ, डॉ० पल्लवी सिंह ने महिलाओ को सुरक्षा व सम्मान देनी वाली भाजपा सरकार को पुनः प्रदेश में भारी मतों से जितने के लिए अपील की, इस दौरान पूनम देवी, माया देवी, लक्ष्मी देवी, विनोद देवी, रामावतार सिंह, सुरेंदर सिंह, राम कुमार, डॉ० विनीत देवरा, सहित कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।