उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड-19 महामारी के कारण लंबे समय से बंद स्कूलों को 16 अगस्त से खोलने और उच्च शिक्षण संस्थानों को एक सितंबर से खोलने की तैयारी किये जाने के निर्देश दिये हैं। माध्यमिक विद्यालयों में सोमवार से शुक्रवार तक दो सत्रों में 50-50 प्रतिशत छात्रों की पढ़ाई होगी। कोविड 19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए कक्षा 9 से 12 तक के विद्यालयों को आगामी 16 अगस्त से खोलने का निर्णय लिया गया है, आपको बता दे कि बच्चों को 2 पालियों में बुलाया जायगा जिसमें 50 प्रतिशत विद्यार्थियों की पढ़ाई सुबह 8 से 12 और बाकी 50 प्रतिशत बच्चों की पढ़ाई 12.30 से 4 बजे तक होगी। जिससे सभी बच्चो की पढ़ाई सुनिश्चित की जा सकेगी, साथ ही कोविड नियमों की गाइडलाइन का भी पालन किया जायगा।