
नूरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सी० पी० सिंह ने मेवा नवादा, सहसपुर, राजोपुर रसूलपुर, मेहमुद्पुर, लखीपुर, आदि गांव में जनसम्पर्क अभियान चलाया, सीपी सिंह का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया, जन संपर्क के दौरान सी० पी० सिंह ने लोगो की भाजपा की योजनाओ से अवगत कराया, उन्होंने बताया नूरपुर में पूर्व विधायक स्वर्गीय लोकेन्द्र सिंह के आकस्मिक निधन के कारण उप चुनाव के बाद नुरपुर से भाजपा का कोई विधायक नहीं था परन्तु फिर भी योगी सरकार ने सभी योजनाओ को घर घर पहुंचाने का कार्य किया, सहसपुर से भी भाजपा प्रत्याशी को मुस्लिम समुदाय का जमकर समर्थन मिला एवं सभी ने एक जुट होकर विधानसभा में और प्रदेश में कमल खिलाने का आश्वासन दिया, इस दौरान सी० पी० सिंह के साथ इशरत प्रधान, रशीद, जाने आलम, बहाजुद्दीन, इस्लामुद्दीन, नसीम, नन्हा, अशबाक, पुष्पेंद्र, राजीव, संजीव यादव, बीरेंद्र, बलबीर, बिजेंद्र आदि उपस्थित रहे, वहीं दूसरी ओर सीपी सिंह की पत्नी डॉ. पल्लवी सिंह ने भी पुबैना, जमालपुर कीरत, चक, जोगीपुरा, अथाई अहीर, शाहनजरपुर कोट आदि में जनसम्पर्क कर जनता से विधानसभा चुनावों में भारी मतों से जिताने का आहवान किया।