समाजवादी पार्टी द्वारा धामपुर से तीन बार विधायक और सपा सरकार में राज्य मंत्री रहे ठाकुर मूलचंद चौहान का टिकट काट दिया गया है, यहां से नूरपुर विधायक नईम उल हसन को टिकट दिया गया है, इसे लेकर कार्यकर्ताओं में विरोध शुरू हो गया है, कई स्थानों पर मूलचंद समर्थकों ने प्रदर्शन करते हुए पुतला भी फूंका, वहीं उनके गांव नौरंगाबाद में भी कई जगह प्रदर्शन हुए, साथ ही विधानसभा कार्यकारिणी के सदस्यों ने इस्तीफा देने की बात कही है, इस दौरान सलाउद्दीन, मुदित गुप्ता, नासिर अंसारी, अज़ीम राणा, अबुल अंसारी, इमरान खान, इदरीश, डॉ विशाल, रिहान, दानिश, राजम चौधरी, नवनीत राणा, विनोद राजपूत, अफसर, बहादुर अंसारी आदि मौजूद रहें