
बिजनौर सदर सीट से सपा और रालोद गठबंधन के दोनों प्रत्याशी अपने टिकट का दावा करते हुए आमने सामने नजर आ रहे हैं, सपा प्रत्याशी का कहना है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा उन्हें बिजनौर सदर सीट से सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ने के निर्देश मिले हैं जबकि गठबंधन के प्रत्याशी का कहना है कि जयंत चौधरी ने उन्हें इस सीट से सिंबल देकर चुनावी मैदान में उतारा है, बारहार ल दोनों प्रत्याशी अपने दावेदारी को लेकर आमने सामने नजर आ रहे हैं, बिजनौर सदर सीट से जयंत चौधरी ने डॉक्टर नीरज चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाते हुए उन्हें सिंबल जारी कर चुनावी मैदान में उतरने के लिए प्रत्याशी बनाया है।जबकि दूसरी तरफ सपा के डॉ रमेश तोमर का कहना है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें सपा के सिंबल पर बिजनौर सदर सीट से प्रत्याशी बनाकर जनता के बीच में भेजने का काम किया है, इस दावे को लेकर दोनों पार्टी के प्रत्याशी अपने आप को सदर सीट से प्रत्याशी बता रहे हैं, बरहाल इस सीट को लेकर आरएलडी के जिलाध्यक्ष अली अदनान का कहना है कि इस सीट से गठबंधन ने डॉक्टर नीरज को अपना प्रत्याशी बनाया है और टिकट को लेकर चल रहा संशय कुछ ही घंटों में दूर हो जाएगा|