
आगामी विधानसभा चुनावो को लेकर भाजपा के प्रत्याषी घोशित होते ही उनके समर्थकों में भी ख़ुशी की लहर दौड़ गई है, जिसके तहत धामपुर विधायक अषोक कुमार राणा के प्रत्याशी घोषित होते ही उनके समर्थकों ने उनके निवास स्थान पर पहुंचकर उनको बधाई दी, फूल माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर उनको बधाई दी, साथ ही समर्थकों ने अशोक कुमार राणा जिंदाबाद के नारे भी लगाये, इस दौरान धर्मवीर सिंह, राघव शरण गोयल, सरदार सतमीत मनी, गौरव पोसवाल, जसप्रीत सिंह रॉकी, प्रदीप वाल्मीकि सहित समर्थक मौजूद रहे।