
धामपुर में कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुस्तफापुर तैयब, शाहलीपुर नीचल, पालकी एमन, उमर आशा विकास खंड धामपुर में टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया गया, केंद्रों का निरीक्षण खंड विकास अधिकारी अखिलेश कुमार, सहायक विकास अधिकारी अनिल कुमार ने किया, ग्राम निगरानी समितियों से शत प्रतिशत टीकाकरण करने का आहवान किया, साथ ही ऐसे व्यक्ति जिनका टीकाकरण नही हुआ है उनकी सूचि तैयार कर उनका टीकाकरण शीघ्र कराने के निर्देश दिये, उन्होंने 15 से 18 साल के ऐसे बच्चों जिनका वैक्सीनेशन हो चुका है उनकी जानकारी प्राप्त की, इस दौरान टीकाकरण केंद्रोें पर आंगनवाड़ी कार्यकत्रिया, आशाएं, निगरानी समिति की सदस्य व पंचायत सहायक उपस्थित रहे।