
धामपुर में इनर व्हील क्लब धामपुर ब्लॉसम द्वारा कोरोना वायरस से बचाव हेतु विभिन्न स्कूल, कॉलेजों में 15 से 18 साल तक के बच्चों के लिए वैक्सीनेषन अभियान चलाया गया, जिसके तहत, प्रियंका मॉर्डन स्कूल, सैंट मैरी स्कूल, गुरू राम राय पब्लिक स्कूल, पुश्प निकेतन स्कूल, आरएन इंटरनेशनल स्कूल, राधा इंटर कॉलेज, कन्या इंटर कॉलेज और आरएसएम डिग्री कॉलेज आदि में वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया जिसमें लगभग 4000 छात्र-छात्राओं को वैक्सीनेटेड किया गया, क्लब की अध्यक्षा डॉ. प्रीति विष्नोई ने छात्र छात्राओं को जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए कोरोना की गाइडलाइन सोषल डिस्टेेंसिंग, मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करने का पालन करे, और कोरोना की दूसरी डोज भी निर्धारित समय पर जरूर लगवाये, साथ ही और बाकी छात्र-छात्राओं को भी कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें।