
धामपुर में भारतीय किसान यूनियन अराजैनतिक गुट के कार्यकर्ता उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, किसानों ने पटवारी द्वारा फर्द प्लॉट के नाम पर किसानों से चित अनुचित जो पैसा लिया जा रहा है कि उस पर रोक लगवाने, आवारा पषुओं से निजात दिलाये जाने, बिजली विभाग द्वारा मीटर रीडिंग निकलाने में गड़बड़ होने के कारण बिल अधिक आ रहा है, शुगर मिल धामपुर में गन्ना सफाई के नाम पर किसानों से फार्म भरवाये जा रहे है जिसको बंद कराये जाने, भूमि विकास बैंक द्वारा वसूली के नाम किसानों का उत्पीड़न रूकवाये जाने, नींदड़ू फिडर पर दिन में बिजली की एक या दो घंटे की आपूर्ति की जा रही हेै जिसे कम से कम दस घंटे दिये जाने आदि मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी विजय वर्धन तोमर को एक ज्ञापन सौंपा, इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी कविराज सिंह सहित भाकियू कार्यकर्ता मोजूद रहे।