
धामपुर में स्थित बालाजी मंदिर आरएसएम तिराहे पर युवा वैश्य सम्मेलन की बैठक का आयोजन किया गया, नगर में प्रथम बार आगमन पर नव नियुक्त युवा जिलाध्यक्ष अंचित अग्रवाल को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया, बैठक में सरिल अग्रवाल को युवा जिला उपाध्यक्ष, राहुल अग्रवाल महंत को युवा नगराध्यक्ष, मुकुल गुप्ता को युवा नगर उपाध्यक्ष, अभिषेक मोदी को युवा नगर कोषाध्यक्ष को फूल माला पहनाकर नियुक्ति पत्र सौंपा गया, इस दौरान बैठक में वरूण गुप्ता, शौर्य अग्रवाल, अभिशेक जैन, रचित अग्रवाल, आकाश गुप्ता, सचिन अग्रवाल, अर्पित, अंकुर, प्रतीक, मयंक, प्रफुल, प्रभात गुप्ता, गौरव गुप्ता, संकेत, अशोक अग्रवाल आदि मौजूद रहे।