
नहटौर नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर तीसरे भी धरना जारी रखा, उत्तर प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर नगर पालिका में नारेबाजी करते हुए सोमवार को धरना प्रदर्शन शुरू किया था, प्रतिदिन चार कर्मचारी भूख हड़ताल पर भी बैठ रहे है, उन्होंने कहा की नगरपालिका की बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए 50 सफाई कर्मचारी आउटसोर्सिंग पर रखे जाएं, वर्ष 2015 में 14 दिन का कटा हुआ वेतन दिलाया जाएं, ठेका कर्मचारियों के ईपीएफ खाते की जानकारी, स्थाई कर्मचारियों का दुर्घटना बीमा व ठंड के मौसम में दिलाए जाने वाली वर्दी को शीघ्र दिलाया जाए, सफाई कर्मचारियो ने कहा कि वह अपनी मांगों को लेकर लम्बे समय से प्रयास कर रहें हैं लेकिन उनकी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं, सफाई कर्मचारियों ने 22 मांगों को लेकर एक मांग पत्र अधिशासी अधिकारी के नाम भी दिया लेकिन कोई सुनवाई न होने के कारण आज तीसरे दिन भी जारी है, इस मौके पर संघ अध्यक्ष बग्गू सिंह, सुधीर कुमार, रविंद्र चैनवाल, विष्णु सहदेव, नीरज टॉक, सहित कर्मचारी मौजूद रहे।