![](https://i0.wp.com/www.bandhansamachar.com/wp-content/uploads/2022/01/Capture-16.png?fit=1024%2C559&ssl=1)
क्षेत्रीय विधायक अशोक कुमार राणा ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दित्तनपुर, नौरंगाबाद में जनसम्पर्क किया, जहां विधायक का ढोल नगाड़ों के साथ फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया, साथ ही विधायक अशोक कुमार राणा ने माॅडल टाउन काॅलोनी की सड़क का लोकार्पण किया, इस दौरान उनके साथ नीरज प्रताप सिंह, उज्जवल चैहान, राणा प्रियंकर सिंह, उदित नारायण सिंह, रोहित कुमार, सतमीत सिंह मनी, हरभजन सिंह मिनिस्टर, राघव षरण गोयल, नागेंद्र चैहान, योगेंद्र चैहान, राजवीर सिंह, पवन चैहान आदि भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे।