चांदपुर नगर के मोहल्ला सरायरफी निवासी रिचा त्यागी गर्ग के मिसेज बिजनौर एवं प्रदेश का ब्रांड एंबेसडर का खिताब जीतकर शहर का नाम रोशन करने पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रजा अस्करी रिजवी के आवास पर रिचा त्यागी का स्वागत सम्मान किया गया। नगर के मोहल्ला कटकुई स्थित वरिष्ठ नेता रजा अस्करी रिजवी एवं श्रीमती अफरोज जहां रिजवी ने रिचा त्यागी गर्ग के चांदपुर का नाम रोशन करने पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं है. जब कोई व्यक्ति अपनी प्रतिभा से अपने क्षेत्र व परिजनों को गौरवान्वित करती है तो बहुत खुशी होती है। रिजवी दम्पति ने रिचा त्यागी गर्ग के उज्जवल भविष्य की कामना की है ।