
धामपुर के मेन मार्केट स्थित श्री बालाजी मंदिर में सात बार श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया, मंदिर के स्वामित्व महंत डॉ अमित गिरी ने भगवान गणेश जी का पूजन कर हनुमान चालीसा का पाठ प्रारंभ किया, श्रद्धालु अरविंद चैहान व नरेंद्र रुहेला जी ने हनुमान जी के सामने दीप प्रज्वलित किया, इस अवसर पर सुनीता चैहान, किरण चैहान, उमेन्द्र, आकाश जोशी, आदित्य गिरी, जतिन गिरी, मंदिर की पुजारिन पूनम गिरी, स्नेहा गिरी, विश्वास अग्रवाल, गोपाल, शुभम जोशी, मोनी गोस्वामी, अश्वनी लवी पंडित व अनेक श्रद्धालुओं ने श्री हनुमान चालीसा का गुणगान किया, पाठ संपन्न होने पर प्रभु की आरती की गई बाद में भगवान को पंच मेवा, लड्डू तथा फलों का भोग लगाया गया व मंदिर के महंत जी ने प्रसाद का वितरण किया।