धामपुर विधायक अशोक कुमार राणा ने धामपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर अपने कार्यकाल में कराये गये विकास कार्यों का निरीक्षण किया, जहां विधायक अशोक कुमार राणा ने ग्राम ठाठ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया, तथा स्योहारा से नूरपुर मार्ग पर सड़क का भी निरीक्षण किया, उसके बाद विधायक जैतरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और सीएचसी का निरीक्षण किया साथ ही मरीजों से भी मुलाकात की, तत्पश्चात विधायक अपने काफिले के साथ नहटौर रोड रेलवे क्रासिंग पर स्थित शेल्टर होम पहुंचे और एक हफ़्ते में उसे शुरू करने के निर्देश दिये, इसके बाद विधायक चक सहजानी गांव स्थित सौ बैड वाले हाॅस्पिटल पहुंचे, जहां हाॅस्पिटल का निरीक्षण किया और उसको जल्द से जल्द संचालित कराने का आश्वासन दिया, साथ ही गांव में बाढ़ के पानी से बचाव को लेकर बनाये जा रहे बांध के निर्माण का भी जायजा लिया, और उसके बाद गांव नंगला भज्जा खो नदी पर पहुंचकर अपने द्वारा कराये गये विकास कार्याे का निरीक्षण किया|