
धामपुर के बड़ी मंडी में नगर कल्याण समिति के तत्वाधान में बढ़ती सर्दी को देखते हुए हर वर्श की भांति इस बार भी कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया, इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी विजयवर्धन तोमर और विशिष्ट अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार अग्रवाल तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह रहे, अतिथियों और समिति के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से गरीब और जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किये, इस अवसर पर अतिथियों ने समिति द्वारा किये गये कार्य की सराहना की, और कहा कि समिति द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्य किये जाते हैं जिससे गरीबों को लाभ मिलता है, उन्होंने समिति को उनकी ओर से हर संभव सहायता दिलाने का आष्वासन दिया, कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम मे समिति के पदाधिकारी, सदस्य और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।