
धामपुर में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई, प्रभात फेरी का स्वागत रस्तोगी परिवार के सदस्यों द्वारा किया गया जिसमें रवि रस्तोगी वीरेंद्र रस्तोगी जी योगेश रस्तोगी रस्तोगी, यश रस्तोगी आदि शामिल रहे, रस्तोगी परिवार की ओर से कमैटी के सदस्यो को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया, वही रस्तोगी परिवार के सदस्यो को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, इस दौरान लोकेश रस्तोगी, बालकिशन रस्तोगी, गणेश मराठा, अंकित गर्ग, विपिन अग्रवाल, सोनू चेयरमैन, सुमित गोस्वामी, शेखर गोस्वामी, अंकित गोस्वामी, अंकुर मित्तल, विपिन सर्राफ, लाला राम प्रसाद अग्रवाल, पंकज चंद्रा, क्षितिज विश्नोई, जितेंद्र वर्मा, आदि मौजूद रहे।