
धामपुर नगर पालिका परिषद् में बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से विभिन्न प्रस्तावों पारित हुए, जिसमें धामपुर में बंदरों का आतंक अधिक होेने के कारण बंदरो को पकड़वाकर वन विभाग से स्वीकृति के उपरांत वन्य क्षेत्र में छुड़वाये जाने, नगर के नगीना चैक, चामुंडा मंदिर वाली गली, कालिया वाला मंदिर, मौहल्ला बाड़वान, स्थित नालों की सफाई का कार्य कराये जाने, धामपुर नगर में जिन पालिका किरायेदारों ने अपनी दुकाने किराये पर दे रखी है उन किरायेदारों की जांच करा कर कार्यवाही किये जाने, नगर में ओवर ब्रिज पर एवं सूर्यनगर में नया नलकूप बनाने के बाद दोनों नलकूपों को संचालन हेतु आउटसोंर्सिंग के माध्यम से 6 व्यक्ति रखे जाने, वार्ड नं 10 मौहल्ला पक्का बाग में सीसी रोड व नाली का निर्माण कराये जाने हेतु प्राकलन आंकलन 2 लाख 37 हजार रूप्ये की स्वीकृति कराये जाने, वार्ड नं 2 वाल्मीकि में सीसी रोड व नाले का निर्माण कराने हेतु 2 लाख 32 हजार रूप्ये की स्वीकृति, वार्ड न 1 मौहल्ला पहाड़ी दरवाजा में सीसी रोड व नाले का निर्माण कराये जाने हेतु 2 लाख 10 हजार रूप्ये की स्वीकृति के प्रस्ताव पारित हुए, बैठक मेें नगरपालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता एवं अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार एवं समस्त सभासद गण व नगरपालिका स्टाफ मौजूद रहा।