
धामपुर में एक्सप्लोर म्यूज़िकल अकेडमी द्वारा नववर्ष 2022 की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में सर्वप्रथम कैसियो पर सरस्वती वंदना वंष द्वारा प्रस्तुत की गई, कृष्ण द्वारा कैसियो पर गायत्री मंत्र, रक्षित द्वारा कैसियो पर ये तो सच है कि भगवान है प्रस्तुति दी गई, एक्सप्लोर म्यूजिक अकेडमी के छोटा पैकेट बड़ा धमाका मौलिक रस्तौगी द्वारा तेरा नाम ले ले कर हम जिये जा रहे प्रस्तुति की गई, सीनियर वर्ग में अज़रा द्वारा घर मोरे परदेसिया, बृजेष द्वारा हाल क्या है दिलो का, दीपक द्वारा तेरी दीवानी गीतो की सुंदर प्रस्तुति दी गई, साथ ही पारस पुश्पक द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया, एक्सप्लोर म्यूजिक अकेडमी के डायरेक्टर पुश्पेंद्र चैहान ने तेरी दिवानी और मैं जहां रहूं प्रस्तुति से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया, कार्यक्रम का संचालन ऐश्वर्या चैधरी ने किया, कार्यक्रम में गिटार पर अनमोल जैन, तबले पर चेतन, की बोर्ड पर ईशु , कैसियो पर प्रखर रहे, साथ ही प्रखर द्वारा ये तूने क्या किया गीत प्रस्तुत किया गया, इस दौरान कार्यक्रम में अनिल शर्मा अनिल, महंत राहुल अग्रवाल, गुलफाम अहमद, संजीव शर्मा , अमृता चैहान, अर्पित ठाकुर, शिशुपाल वर्मा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे