
अफजलगढ़ थाना क्षेत्र से पुलिस कर्मियों से मारपीट के बाद उनकी लाइसेंसी बंदूक छीनने वाले एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ़्तार, बता सदें कि बीती 28 दिसंबर की रात को बेखौफ दो बदमाशों ने दो पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर उनकी लाइंसेंसी राइफल छीन ली थी ओर तमंचे की बट से पुलिसकर्मी को गंभीर रूप से घायल कर दिया था और राइफल लेकर बेखौफ दोनों बदमाश फरार हो गए थे, इस पूरी घटना की वीडियो वहां पर मौजूद एक जेसीबी चालक ने अपने फोन में कैद कर ली थी जोकि सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी, वहीं इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था तो वही बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीमों का गठन किया गया था, उसी के चलते पुलिस ने देर रात पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने वाले 25 हजार के ईनामी बदमाश रहमान को काशीपुर से पुलिस, स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी निशानदेही पर लूटी गई राइफल और घटना में इस्तेमाल बाइक को बरामद किया गया, इस आरोपी का दूसरा साथी अभी फरार है|