
एआईएमआईएम के जिला अध्य्क्ष नज़ाक़त अली कम्भोर ने धामपुर विधानसभा का विस्तार किया, जिसमें मुजाहिद कुरैशी को धामपुर का नगर अध्य्क्ष, गौहर अली को विधानसभा अध्य्क्ष, डॉक्टर ज़मीर को जिला अनुशासन कमेटी का सदस्य, इस्तेखार अहमद को सलाहकार कमेटी का सदस्य, मौहम्मद अशरफ को अल्हैपुर ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया, ये सभी पद जिला अध्य्क्ष ने जिला संगठन मंत्री मन्ववर अली व जिला मीडिया प्रभारी इन्तेज़ार मूसा की उपस्थिती में दिये गये, इस मौके पर शरीक, महोम्मद नासिर, तौफीक अहमद, तहज्जुद दीन अंसारी, मास्टर फयाजुदींन, महोम्मद उस्मान, महोम्मद आदिल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।