
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चेतनारायण गुट बिजनौर के प्रति जिला कार्यकारिणी पदाधिकारियों द्वारा विगत एक वर्ष से उपेक्षात्मक व्यवहार, निर्णयों से क्षुब्ध होकर, वर्तमान सत्र में शाखा ईकाई के केएम इंटर कॉलेज धामपुर के सभी सदस्यो ने सर्वसम्मति से अपनी सदस्यता से सामूहिक त्याग पत्र दिया, इस दौरान नीरज बिंदल, अशोक कुमार, राम रक्षपाल, गजेंद्र सिंह, मीनाक्षी आलोक, रेखा रानी, रंजन यादव, वााजिद अली, अभिषेक, सहित कई सदस्यों ने अपने त्याग पत्र सौंपे।