
नूरपुर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी हाजी जियाउद्दीन अंसारी का खवासपुरा पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया, बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी पार्टियों के नेताओं ने भी जनता के बीच जाकर उनके जनसम्पर्क करना शुरू कर दिया है, साथ ही साथ जनता को लुभाने की कोशिश भी तेज हो गई है, जिसके तहत ही उन्होंने खवासपुरा पहुंचकर जनसम्पर्क भी किया, खवासपुरा पहुंचने पर हाजी जियाउद्दीन अंसारी का ढोल नगाड़ों के साथ माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया, साथ ही बता दें कि उन्होंने यूपी विधानसभा क्षेत्र में घर घर जन जन की आवाज उठाने का काम किया है, जिसके तहत ही उनकी पकड़ घर घर जन जन प्रत्येक परिवार बढ़ती ही जा रही है, उन्होंने जनता के बीच पहुंचकर सभी को बसपा सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए आगामी चुनावों में बसपा को वोट देने का आहवान किया।