
नहटौर में पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया, इस मौके पर नगर में भाजपा युवा मोर्चा की ओर से अटल युवा संकल्प बाइक रैली का भी आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ विधायक ओमकुमार झंडी दिखाकर और फीता काटकर किया, बाइक रैली विधायक कैम्प कार्यलय से शुरू होकर हल्दौर चौराहा, पीर की चुंगी, नौधा, मुख्य वाजार, बाईपास होते हुए वापस कैम्प कार्यालय पर आकर सम्पन्न हुई, इस दौरान राकेश चौधरी, मनोज हिटलर, दीपक चानू, वैभव चौहान, अक्षय चौहान, अन्नी त्यागी, जय त्यागी, नमन शर्मा, शुभम चौधरी, चीनू चौहान, प्रदीप चौहान, मोहित वर्मा, शोवम, अनुराग राजपूत, शिवम गुप्ता, हिमानशू सैनी, इंद्रेश चौहान, अंशु राजपूत आदि मौजूद रहे।