
नगर की प्रसिद्ध एवं अग्रणी सामाजिक संस्था इनरव्हील क्लब ब्लोसम धामपुर एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण को गति देने के लिए एवं छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक विद्यालय स्तरीय निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय कन्या इन्टर कालेज धामपुर में किया गया, जिसमें विद्यालय की बहुत बड़ी संख्या में जागरूक छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया और पर्यावरण संरक्षण विषय पर निबन्ध के रूप में सारगर्भित विचार रखे, ठीक इसी प्रकार पर्यावरण संरक्षण को गति और जागरूक करने के लिए सुन्दर सुन्दर पोस्टर भी बनाए, जिसमें से प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिये तीन तीन छात्राओं का चयन किया गया, उसके बाद कन्या इन्टर कालेज की प्रधानाचार्या की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इनर्वहील क्लब ब्लोसम धामपुर की अध्यक्षा एवं प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ प्रीति विश्नोई ने संयुक्त रूप से विजेताओं को ट्राफी एवं प्रमाण पत्र तथा शेष सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये, प्रतियोगिता की मुख्य निर्णायक डॉ एकता विश्नोई रही, अपने संबोधन में डॉ प्रीति विश्नोई ने सभी छात्राओं का उत्साह वर्धन किया, कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय स्टाफ सहित संचित विश्नोई, तुषार भारद्वाज, नमन जैन एवं इनरव्हील क्लब की सदस्याओं एवं पदाधिकारियों का योगदान रहा।