बिजनौर में रेलवे स्टेशन पर खुले में सो रहे घुमन्तू जाति लोगों के बीच जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी पहुंचे और सभी को कंबल वितरित किये, और ठंड से बचाव हेतु उन्हें रैन बसेरे में शिफ्ट करने की बात कही, बता दें कि कल ही बंधन समाचार द्वारा एक खबर चलाई गई थी जिसके बाद मामला डीएम और एसडीएम के संज्ञान में आते ही डीएम और एसडीएम का दिल पसीज गया, साथ ही बता दें कि ये लोग इतनी कड़ाके की ठंड में बिजनौर रेलवे स्टेशन पर खुले में सोेने को मजबूर थे, जिसके बाद डीएम और एसडीएम ने रात्रि में गस्त के दौरान इन लोगों के बीच जाकर उन्हें ठंड से बचाने के लिए कंबल वितरित किये और सभी बेसहारा लोगों को भी रैन बसेरे में शिफ्ट करने की बात कही|