धामपुर में समाजवादी पार्टी के कैंप कार्यालय पर पूर्व राज्य मंत्री ठाकुर मूलचंद चौहान के नेतृत्व में चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाई गई, चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हें याद करते हुए सपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए, साथ ही किसान दिवस के अवसर पर किसानों और देश के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत भारत रत्न देने की भी मांग की, इस अवसर पर ठाकुर अमित प्रताप सिंह, मुदित गुप्ता, मेहताब चौधरी, मजाहिर हुसैन, निसार अहमद, अंकित चौहान, गुरमीत जुनैजा, नसीब राणा, कंचन चौहान, आशु चौहान, लाल बहादुर सिंह, उदल सिंह चौहान, अरबाज अली आदि सहित सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।