
चांदपुर में पूर्व प्रधानमंत्री चौ चरण सिंह की जयन्ती पर चरण सिंह विचार मंच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, नूरपूर मार्ग स्थित क्लीनिक पर आयोजित रक्त शिविर के मुख्य अतिथि एसपी सिटी डां, प्रवीण रंजन सिंह रहे, फीता काटकर षिविर का उद्घाटन किया गया, उसके बाद चौधरी चरण सिंह के चित्र पर पुश्प् अर्पित किये गये, बता दें कि शिविर में लगभग आठ दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान किया, इस दौरान हर्षित दलाल, डां,सत्येन्द्र शर्मा, डां, एमपी सिंह, डां. रसीद सैफी, डां अरविन्द्र भारद्वाज, डां, हरिओम बंसल, डां एस के गर्ग, चौं विजय पाल सिंह , चौं विरेन्द्र सिंह , चौ कुशलपाल सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मोजूद रहें