
नूरपुर में बसपा प्रत्याशी हाजी जियाउद्दीन अंसारी ने क्षेत्र का दौरा किया, लगभग दर्जनों गांवों का दौरा बसपा प्रत्याषी द्वारा किया गया, हाजी जियाउद्दीन अंसारी का मुस्लिम समाज द्वारा जोरदार स्वागत किया गया, उन्होंने जन सम्पर्क कर जनता की समस्याओं को भी जाना, साथ ही उन्होंने बसपा सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए सभी से बसपा को वोट देने का भी आहवान किया इस दौरान इसरार नबी, काका रवि, बलवंत सिंह, सज्जाद अंसारी, रिजवान खान, नईम अंसारी, इंतेजार बाबा, सहित समर्थक मौजूद रहे।