
विधायक अशोक कुमार राणा ने विधानसभा क्षेत्र के गांव तीबङी, बनावली, मेगा वाला नया गांव आदि में नवनिर्मित सड़कों का लोकार्पण किया, विधायक अशोक कुमार राणा का गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया, विधायक अशोक कुमार राणा ने कहा कि आवागमन के लिए सड़कों का निर्माण कराया जाता है गांव में विकास के लिए सड़कों का होना बेहद जरूरी होता है, उन्होंने कहा कि पिछले 2 वर्ष कोरोनावायरस चले जाने के कारण विकास कार्यों पर ब्रेक लग गया था लेकिन अब माहौल ठीक होने के साथ ही विकास कार्यों को गति दिलाई जा रही है, उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में ऐसा कोई गांव नहीं बचा जहां विकास कार्य नही हुए हो यदि कोई विकास कार्य शेष रह गया है तो उसे भी जल्द पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा, इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष राघव शरण गोयल, नीरज प्रताप सिंह, कुलमणि सिंह, ग्राम प्रधान नरेंद्र कुमार चौहान, ज्ञानेंद्र कुमार चौहान, विकास अधिकारी हिमांशु चौहान आदि मौजूद रहे।