नूरपुर में चांदपुर रोड पर यूआईएफ संगठन के कार्यालय पर यूनाइटेड इदरीसी फ्रंट की मीटिंग का आयोजन किया गया, मीटिंग की अध्यक्षता महबूब इदरीसी ने की तथा संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर जावेद इदरीसी ने किया, बैठक के मुख्य अतिथि यूआईएफ के प्रदेष अध्यक्ष तस्लीम अहमद इदरीसी रहे, जिन्होंने बताया कि 26 दिसंबर को मुरादाबाद में होने वाले इदरीसी सम्मेलन में पूरे उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों से इदरीसी समाज के हजारों की संख्या में लोग भाग लेंगे , जिसमें नूरपुर से भी सैकड़ों की तादाद में इदरीसी समाज के लोग मुरादाबाद पहुंचेंगे, मुरादाबाद में होने वाला इदरीसी महासम्मेलन ऐतिहासिक होगा, इसकी तैयारी को लेकर पूरे प्रदेश के सभी पदाधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है, नूरपुर में संगठन के कार्यालय पर संगठन का विस्तार भी किया गया है, जिसमें जनाब आफताब इदरीसी को मंडल उपाध्यक्ष मुरादाबाद बनाया है, जनाब नावेद इदरीसी को जिला उपाध्यक्ष बिजनौर, शादाब इदरीसी को चांदपुर तहसील उपाध्यक्ष, फैसल इदरीसी नगर प्रचार मंत्री नूरपुर, सजा उद्दीन इदरीसी नगर उपाध्यक्ष, अतीक इदरीसी, षमषाद इदरीसी नगर मंत्री, सावेज इदरीसी को नगर उपाध्यक्ष बनाया गया है, बैठक में प्रदेश कोषाध्यक्ष अकबर नवी इदरीसी, मोनिस इदरीसी, तहसील प्रभारी हारून इदरीसी, गुलफाम इदरीसी जिला मीडिया प्रभारी आदि लोग मौजूद रहे।