अफजलगढ़ क्षेत्र के गांव कादराबाद में भूतपूर्व सैनिक आदर्श इंटर कॉलेज में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास की ओर से क्षेत्र व जिले के पूर्व सैनिकों की रैली व पुर्नमिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी उमेश मिश्रा रहे, वक्ताओं ने क्षेत्र में स्टेडियम, पीएचसी, केंटिन व ईसीएच की सुविधा न होने के चलते पूर्व सैनिकों को हो रही परेषानियों के समाधान कराने की मांग की है, समारोह को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि सैनिक देश की रक्षा करते हैं, उनके लिए कुछ करने पर उन्हें खुशी होगी, शीघ्र ही जिला स्तर पर होने वाले अस्पताल व पेयजल व्यवस्था का समाधान कराया जायेगा, इसके अलावा उन्होंने कहा कि शासन स्तर से पूरी होने वाली जरूरतों के लिए अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जायेगा, इस अवसर पर समारोह में छोटे छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये, इस अवसर पर समारोह में मुख्य अतिथि, वीरों तथा अनेक पूर्व सैनिकों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया, इस अवसर पर विंग कमांडर श्याम पांडेय, कर्नल मलकेत सिंह मेरठ, कैप्टन अनिल कुमार गुप्ता, कर्नल जयवीर सिंह, कर्नल आरएस सिरोही, कैप्टन पूरन सिंह अश्वाल, कैप्टन भूपेंद्र सिंह रावत, पूर्व सीओ स्वर्णजीत कौर, दिलवर सिंह गौसाई, आरिफ खान, पूर्व प्रधान सतेन्द्र सिंह फौजी, ग्राम प्रधान चौधरी कैलाशचंद, पूर्व प्रधान अयोध्या प्रसाद, बालम सिंह विष्ट आदि मौजूद रहे।