नहटौर में सपा नेता मरहूम हाजी निजामुद्दीन ट्रांस्पोर्टर की याद में निजामुद्दीन फाउंडेशन नहटौर द्वारा एजेंसी चौराहे के निकट स्थित एक प्रांगण में लिहाफ वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ पूर्व राज्यमंत्री मंत्री ठाकुर मूलचन्द चौहान व सपा जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन ने किया, लिहाफ वितरण कार्यक्रम में लगभग 2 हजार जरूरतमंदों को लिहाफ वितरित किये गये, इस दौरान काजी जमाल नासिर, हाजी अब्दुल कादिर, हाजी यामीन फारुकी व फारूक फोजी ने भी अपने विचार व्यक्त किये, इस मौके पर जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन ने कार्यक्रम संयोजक इमरान निजामी को संगठन का जिला उपाध्यक्ष व सपा के पूर्व नगरध्यक्ष हाजी यामीन फारुकी को संगठन का जिला सचिव बनाने की घोषणा करते हुए उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपे, दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियो कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है वह उसे ईमानदारी के साथ निभाते हुए संगठन को और मजबूत करने का काम करेंगे।