
धामपुर में शासन द्वारा वर्ष 1994 में प्रजापति समाज के लोगों को मिट्टी के बर्तन बनाने के लिए शासन द्वारा 26 बीघा जमीन स्वीकृत हुई थी प्रजापति समाज के लोगों का आरोप है वहां कोचिंग माफियाओं ने जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है, प्रजापति समाज के लोगों ने बताया पिछले 100 वर्षों से मिट्टी के बर्तन बनाने के लिए खेत में से मिट्टी निकाल कर ला रहे हैं, और अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं जिससे परिवार को पालने के लिए बहुत परेशानियां सामने आ रही हैं, यदि मिट्टी की जमीन पर भू माफियाओं ने कब्जा कर लिया तो रोजी-रोटी का संकट पैदा हो जाएगा, उन्होंने उस जमीन कि पैमाइश करा कर प्रजापति समाज को पूरी जमीन दिलाए जाने की मांग करते हुए उपजिलाधिकारी विजय वर्धन तोमर को ज्ञापन सौंपा, वही उप जिलाधिकारी विजय वर्धन तोमर ने जमीन की पैमाइश कराने का आश्वासन दिया, ज्ञापन देने वालों में प्रजापति समाज से श्यामा, पिंटू, रामचंद्र, सुधीर, पप्पू, नरेंद्र, दयाराम, विनोद कुमार, सुरेश, नरेश, दयाराम, नवभारत, सुभाष, संजय, आरके आर्य एडवोकेट, बच्चों सिंह, कलवा सिंह आदि लोग मौजूद रहे। इस दौरान क्षेत्रपाल उर्फ पिंटू प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया