धामपुर में स्वतंत्रता प्राप्ति की 75 वी वर्षगांठ के अवसर पर इनरव्हील क्लब ब्लॉसम धामपुर द्वारा प्राथमिक विद्यालय मानपुर शिवपुरी में अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया, अमृत महोत्सव में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, छात्राओं ने देश भक्ति गीत एवं कविता भी सुनाई, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रीति विश्नोई ने स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए छात्र छात्राओं को उनके बारे में विस्तार से बताया, संस्था की ओर से विद्यालय के छात्रों को फल भी वितरित किए गए कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य कुसुम रानी ने की इस दौरान कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं स्कूल स्टाफ मोजूद रहा।