
चांदपुर के गुलाब सिंह हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र परिषद के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह का आयेाजन किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रबंध समिति के सचिव प्रशांत कुमार एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अमित सिंह द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया, इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को महाविद्यालय के निर्णय प्रक्रिया में शामिल करने के साथ-साथ लोकतांत्रिक प्रक्रिया में छात्र और छात्राओं की भूमिका के प्रति जागरूक करना है, साथ ही नागरिकता का पाठ पढ़ाने की एक संस्थागत कोशिश है, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अमित सिंह ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा अपने दायित्वों के प्रति संकलित होकर कार्य करने का आह्वान किया, कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनिल कुमार वर्मा एवं उदिता राजपूत ने किया, इस अवसर पर डॉ दिनेश सिंह, डॉ. एमपी सिंह, डॉ. अखिलेश, कुलदीप कुमार, डॉ. साजिद अंसारी, कुमारी अंतिमा, पूजा राजपूत, डॉ. केसर कमल सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ और छात्र मौजूद रहे। इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य अमित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया