
धामपुर के ऐहसास सोसाइटी का वॉली बाल टूर्नामेंट का फ़ाइनल मटौरा की टीम ने जीता, कार्यक्रम का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख क्षमा हेमलता चौहान किया, इस टूर्नामेंट में इलाक़े की बारह टीमों ने हिस्सा लिया, जिनमें बसेड़ा सिजोली, नवादा, लांबाखेड़ा, मटौरा, करोंदा गंगवाली, बगदाद अंसार, गुरुदासपुर, नंगला, मोढ़ा, ताजपुर, हरोली, शामिल रही, फ़ाइनल हरोली और मटौरा के बीच हुआ जिसमें मटौरा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कामयाबी हासिल की, ब्लॉक प्रमुख क्षमा हेमलता चौहान ने सभी खिलाड़ियों के बधाई देते हुए कहा खेल में हार जीत चलती रहती है और किसी को हार से निराश और मायूस नही होना चाहिए, विजेता टीम को ट्राफी और 5100/ और उप विजेता टीम को ट्रॉफी और 3100/ देकर सम्मानित किया इस अवसर पर नीरज प्रताप सिंह, ज़िला पंचायत सदस्य, आलोक भारती, एहसास यूथ फेस्टिवल वैलफेयर सोसाइटी के संरक्षक नबील एडवोकेट, मुहम्मद अशफाक, जियाउल हक,सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।