धामपुर के प्रियंका मार्डन स्कूल में विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक कुमार राणा द्वारा आयोजित सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विधानसभा क्षेत्र से लगभग एक लाख से ऊपर ग्रामीण एवं नगरवासी उपस्थित रहे, कार्यक्रम का शुभारम्भ उज्जवल सिंह दिल्ली वालों द्वारा सुंदर कांड पाठ कर किया गया, साथ ही प्रसाद का वितरण भी किया गया, सुबह से शाम तक भोजन की व्यवस्था रही, जिसमें जिले के आलाधिकारी एवं विधायक गण, जिला पंचायत अध्यक्ष, एमएलसी, पूर्व सांसद, भाजपा जिलाध्यक्ष सहित जिला कार्यकारिणी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे, संघ परिवार के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एवं जिले के सभी राजनीतिक पार्टीयांे के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, शुगर मिल के अधिकारी गण कार्यक्रम में मौजूद रहे, बता दें कि क्षेत्र में पहली बार इतना बड़ा कार्यक्रम आयेजित कर अपना दमखम दिखाया गया, जिसकी सभी ने सराहना की, साथ ही बृज रस अनुरागी, पूर्णिमा जी श्री धाम वृंदावन बरसाना द्वारा सुंद सुंदर भजनों का भी आयोजन किया गया, कार्यक्रम को सफल बनाने में रोहित राणा, उदित नारायण, राणा प्रियंकर सिंह, नीरज प्रताप, उज्जवल चौहान, अदिति सिंह, ज्योति किरण, डीएस नेगी, एसके देवरा, डीपी सिंह, विवेक चौहान, रूपराज सिंह, संजय चौहान, राजीव चौहान आदि का सहयोग रहा।