
नूरपुर शहर में स्थित आर आर पब्लिक स्कूल में स्वाधीनता के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत तिरंगा दौड़ का आयोजन किया गया, शहर के सभी शिक्षण संस्थाओं से छात्र छात्राओं, युवा वर्ग व वरिष्ठ नागरिकों ने प्रतिभाग किया, यह तिरंगा दौड़ नूरपुर ब्लॉक मुख्यालय से शुरू होकर आर पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई, विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भारतीय सेना के प्रमुख विपिन रावत सहित सभी शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, तिरंगा दौड़ कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, इस अवसर पर क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष योगेंद्र पाल सिंह, अरविंद अहलावत, जैनेंद्र सिंह, प्रशांत महर्षि, लाखन सिंह, प्रधानाचार्य प्रणय मनु गुप्ता, लोकेश, मनुजेंद्र गुप्ता, आकाश कुमार, राजेंद्र, टीकम सिंह, चंचल कटारिया, संजीव डबास, सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहा, इस दौरान कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रणय मनु गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया