धामपुर में करीब 1 सप्ताह पूर्व नूरपुर रोड पर मिले अज्ञात शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक की शिनाख्त कराने के लिए पूरे पूरे प्रयास करने में जुटी है, उल्लेखनीय है कि विगत 23 जुलाई को नूरपुर रोड स्थित सड़क किनारे लावारिस अवस्था में मिला था। मृतक के पास से शिनाख्त करने संबंधी कोई भी कागजात उपलब्ध न होने पर उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी। जिस पर पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया था। जैतरा चौकी प्रभारी यशवीर सिंह ने बताया कि मृतक की दाहिनी आंख कुदरती बंद है। मृतक की शिनाख्त के लिए भरसक प्रयास किया जा रहा है।