धामपुरमें इनरव्हील क्लब धामपुर रॉयल्स के अधिष्ठापन समारोह का आयोजन स्टेशन रोड स्थित रामा रेजिडेंसी किया गया, इस कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गणेश वंदना से किया गया, मुरादाबाद से आई इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 310 की चेयरमैन सोनल भाटिया मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रही, मुख्यअतिथि सोनल भाटिया ने वर्ष 2021-22 की नवनिर्वाचित अध्यक्षा सोनिका गुप्ता, सचिव श्वेता मेहरोत्रा, कोषाध्यक्ष सरिता गोयल, आई एस ओ ज्योति अग्रवाल, एडिटर सोनिया कर्नवाल, उपाध्यक्ष यशिका गुप्ता एवं सभी सदस्याओं को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई, इसमें इस वर्ष की पिंक फर्स्ट व शेरोज़ थीम के अंतर्गत क्लब ने एक निर्धन कन्या को उसके रोजगार के लिए एक सिलाई मशीन भी भेंट की व उसके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा स्त्री सशक्तिकरण के अंतर्गत उद्यमी महिलाएं जिन्होंने स्वरोजगार कर अपने एवं अपने पूरे परिवार का भरण पोषण संभाल रखा है उनको सम्मानित किया, साथ ही अर्थ केयर मूवमेंट को बढ़ाते हुए अपने यहां आए सभी सदस्यों एवं अतिथियों को पौधे भेंट किये और सभी से प्लास्टिक का बहिष्कार कर जूट का प्रचार करने का आह्वान किया और जूट से निर्मित थैलो को भेंट भी किया।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब धामपुर रॉयल्स के सुनील गुप्ता, अध्यक्ष राजीव गुप्ता, सचिव विवेक जैन व डॉ अमित गुप्ता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, तथा कार्यक्रम में आईपीपी सीमा सिंघल ने भी क्लब की सदस्याओं को वर्ष भर उनके द्वारा किये गए सहयोग के लिए स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में राखी गुप्ता, शालिनी गुप्ता, योजना गुप्ता सुनीता रानी, सविता जैन, कविता सिसोदिया, नविता शर्मा, प्रियंका अग्रवाल, छवि अग्रवाल, प्रीति शर्मा, आरती जैन, नीरजा सिंह, शालिनी मित्तल, छाया शर्मा और रिप्पी कौर आदि उपस्थित रहीं।