चांदपुर में बीती 22 नवम्बर को तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने नूरपुर चाँदपुर मार्ग पर दो बाइको पर सवार होकर मजदूरी करने जा रहे ग्राम सुंदरता व अकोन्धा के रहने वाले नरदेव सिंह, कुलदीप, नीतु, कमल, संजीव की बाइको में जोरदार टक्कर मार दी थी, टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइको के परखच्चे उड़ गए थे, सभी घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगो की मदद से सीएचसी स्याऊ में भर्ती कराया गया था, जहाँ पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुवे पाचों घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया और स्विफ्ट डिजायर चालक और गाड़ी को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया था, वहीं नरदेव सिंह बुद्धा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहाँ पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए ऋषिकेश एम्स हॉस्पिटल रेफर कर दिया था, जहाँ पर इलाज के दौरान नर्देव सिंह की मौत हो गई, घटना से मृतक परिजनों में कोहराम मचा गया है, पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया है, उधर बाकी चार घायलों का इलाज भी अभी जारी है।