
कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला, मामला थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव का है जहां बीते कुछ दिनों से लापता युवक का शव पेड़ से लटका मिला, बता दें कि इस युवक की परिजन लगातार तलाश कर रहे थे, जिसके बाद अब इस युवक का शव पेड़ से लटका मिला है, जब स्थानीय लोगों को इस मामले का पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलने पर पुलिस भी मोैके पर पहुंची, और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जाचं पड़ताल में जुट गई है।