
नूरपुर के डबाकरा हॉल में संविधान दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी पंचायत प्रकोष्ठ द्वारा पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया, सर्वाेदय, ग्रामोदय, अंत्योदय से लेकर राष्ट्रोदय की कल्पना को साकार करती हुई भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ बैठक की गई, मुख्य अतिथि के रूप में बरेली एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त उपस्थित रहे, भाजपा के जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि, डॉ. वी. पी. सिंह, ब्लॉक प्रमुख आकांशा चौहान, विधानसभा प्रभारी उदयगिरी गोस्वामी, विधानसभा विस्तारक राहुल चौधरी, अवनी सिंह, आयुष चौहान आदि उपस्थित रहे, गोश्ठी में मौजूद सभी लोगों को भाजपा सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया गया, और आगामी विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के जिताने का आहवान किया गया।